यमुना मुक्तिकरण हेतु भी बाबा के निदेर्शानुसार 'मान मन्दिर सेवा संस्थान' के नेतृत्व में यमुना मुक्ति आन्दोलन चलाया तथा इसके लिए दो बार दिल्ली तक पद यात्राएं भी की। बाबा की प्रेरणा से ही आज देश के 32 हजार गांवों में हरिनामसंकीर्तन' चल रहा है।
ब्रज के विरक्त संतः पद्मश्री रमेश बाबा